रायबरेली में गंगा स्नान करने आया युवक गंगा नदी में डूबा,मचा हड़कंप
घटना की सूचना 112 व स्थानीय पुलिस के साथ एसडीएम लालगंज को भी दी गई
रायबरेली जनपद के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां रविवार की सुबह रालपुर गंगा घाट में गंगा स्नान करने आया युवक नदी में डूबा । वहीं युवक के डूबने की सूचना मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना 112 व स्थानीय पुलिस के साथ एसडीएम लालगंज को भी दी गई. सूचनानुसार एसएचओ सरेनी स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । जानकारी के मुताबिक नदी में डूबा युवक अनुज पासवान पुत्र कमलेश पासवान ठकुराइनगंज मजरे रालपुर का रहने वाला था वही घंटों बाद भी शासन प्रशासन द्वारा जब नहीं पहुंचे गोताखोर। तो स्थानीय लोग ही दुबे युवक की तलाश में जुटे वहीं घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह चार घंटे बाद भी युवक को बरामद नहीं किया जा सका ।
रिपोर्ट -मनीष कुमार वर्मा