15 साल पहले Amitabh Bachchan की बहू ने शादी में पहनी थी 75 लाख की साड़ी
Aishwarya Rai Wedding Saree: साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से राज करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 2007 में अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के घर की बहू बनी थीं.


ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya And Abhishek Bachchan Wedding) की शादी माइक्रो वेडिंग थी. इनकी शादी में केवल में करीबी लोग ही शामिल हुए थे. इस दौरान एक्ट्रेस की साड़ी काफी चर्चा में रही थी. उस पर असली सोने के धागे का काम किया गया था. (file photo)

इतना ही इसे दर्जनों क्रिस्टल के साथ बनाया गया था. ऐश्वर्या ने शादी (Aishwarya Rai Wedding Saree) के लिए गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहना था. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी कैरी की थी. फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने उनका शानदार अटायर तैयार किया था. (file photo)

बच्चन की वेडिंग साड़ी की कीमत 75 लाख (Aishwarya Rai Wedding Saree cost) रुपए बताई जाती है. ये अभी तक की सबसे महंगी वेडिंग साड़ी थी. वहीं, अभिषेक को इस दौरान व्हाइट कलर की शेरवानी में देखा गया था, जिसमें असली सोने की कढ़ाई की गई थी.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी और ये उस दौरान की इंडिया की बड़ी और महंगी शादियों में से एक थे. बेटे की शादी को अमिताभ और जया बच्चन ने काफी इन्जॉय किया था.

शादी के चार साल बाद अभिषेक और ऐश्वर्या 2011 में बेटी आराध्या के माता-पिता बने थे. एक्टर ने ऐश्वर्या को फिल्म ‘गुरु’ दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था. इस दौरान दोनों न्यूयॉर्क में शूटिंग कर रहे थे

बहरहाल, अगर ऐश्वर्या राय की हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ मूवीज की बात की जाए तो इसमें ‘इरुवर’ (डेब्यू फिल्म 1997), Kandukondain (2000), Enthiran (2010), रावन (2010) जैसी फिल्में शामिल हैं.