झांसीदेशब्रेकिंग न्यूज़
झांसी में हो सकता है वर्चस्व का गैंगवार
राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि अब हमको केवल मुख्यमंत्री का ही सहारा बचा है

झांसी उत्तर प्रदेश वायरल वीडियो मचा रहा है बुंदेलखंड की राजनीति में हलचल बताते चलें कि 2 विधायकों के समर्थकों में आपसी घमासान मचा हुआ है कहीं ऐसा ना हो यह घमासान गैंगवार में बदल जाए वायरल वीडियो में जिस तरह के पिडित आरोप लगा रहा है उससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं यह वर्चस्व की जंग हो गई है सत्ता से जुड़े लोगों पर लगातार अवैध कब्जे अवैध खनन करने के मामले प्रकाश में आते रहे हैं ऐसा ही एक मामला थाना प्रेम नगर क्षेत्र के गडिया गांव का है यहां राजपूत समाज के लोग रहते हैं राजपूत समाज के लोगों का आरोप है कि हम लगातार जनपद के आला अधिकारियों से अवैध कब्जे को लेकर शिकायत करते आ रहे हैं कि हमारी जमीन पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं जो सत्ता से जुड़े हुए हैं