फिरोजाबाद में चोरों ने बोला धावा जमकर की लूटपाट
फिरोजाबाद में स्थित थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत छिदामीन नगर में चोरों ने बोला धावा जमकर की लूटपाट

मध्य रात्रि समय 2:30 पर थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत छिदामीन नगर मैं बदमाशों ने बोला धावा जमकर की लूटपाट सानू पुत्र शमशाद अली के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया मैं हम लोग बहिन के यहाँ भांजे तवियत अधिक खराब थी तो हम लोग उसको लेकर रामगढ हॉस्पिटल चले गए थे उसकी तबीयत अधिक खराब होने के कारण हम लोग थोड़ा वहीं रुक गए
जिसके चलते हुए हम लोग अपने मकान में ताला लगा कर गए थे जब हम लोग चार 4:30 बजे लौट कर आए मकान के सभी ताले टूटे मिले बदमाशों के द्वारा की गई लूट में 4 जोड़ी पायल दो सोने की अंगूठी 2 दस्तावेज 2 जोड़ी कुंडल सोने के एवं कुछ बच्चों का सामान चोरी हुआ है
यह जानकारी घर की बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी के द्वारा दी गई शहद पूजा बाद में आई थी ऐसी घटनाओं को छोड़ दे रहे हैं अंजाम एक तरफ देखा जाए तो यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है जहां जोरों पर पूरी तरीके से अंकुश नहीं लग पा रहा है आए दिन यह किसी ना किसी को बनाते हैं अपना निशाना
बाइट – महिला मुन्नी देवी व सोनू पुत्र शमशाद अली
रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद