एक समय था जब लोग बढ़ती उम्र के साथ सफेद हुए अपने बालों को रंगाया करते थे। लेकिन अब जीवन में बढ़ते तनाव और खराब दिनचर्या की वजह से लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोग अपने इन सफेद बालों को छिपाने के लिए अपने बालों को कलर कराने लगे।
एलर्जी
हेयर डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों में एलर्जी की समस्या देखने को मिलती है। बाल कलर कराने के लिए रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों में एलर्जिक समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती है। यह समस्या भले ही तुरंत नजर ना आएं, लेकिन बाद में शरीर के हिस्सों में नजर आने लगती है।
बालों को होता है नुकसान
केमिकल युक्त इन रंगों का इस्तेमाल करने से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। कलर लगाने वाले लोगों के बाल तेजी झड़ने लगते हैं। दरअसल, कलर या डाई में पाया जाने वाला अमोनिया बालों के नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा परमानेंट कलर कराने वाले लोगों के बाल कमजोर हो जाते हैं, जिससे वह टूटने या झड़ने लगते हैं।