स्वास्थ्य
Deepika Padukone के ‘बेशर्म रंग’ पर दिया इस एक्ट्रेस ने रिएक्शन ,कहा -‘गुनाह है ये, पाप है ये… मत करो’,
किंग खान यानि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रह है। बता दें कि फिल्म के एक लेटेस्ट गाने ‘बेशर्म रंग’ के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने का कई राजनेताओं तथा हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।

किंग खान यानि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रह है। बता दें कि फिल्म के एक लेटेस्ट गाने ‘बेशर्म रंग’ के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने का कई राजनेताओं तथा हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।वहीं कुछ बॉलीवुड हस्तियां फिल्म और इसके गाने के सपोर्ट में भी उतरी हैं।इस बीच पूनम पांडे ने भी ‘पठान ‘के ‘बेशर्म रंग’ पर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि जब पूनम पांडे से ‘पठान’ कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया गया तो पहले एक्ट्रेस बोली कि कौन सा विवाद. इसके बाद जब उन्हें बताया गया कि गाने को लेकर और दीपिका के बिकिनी के रंग को लेकर जो विवाद हो रहा है उस पर क्या कहना है.तब पूनम पांडे ने कहा इस बारे में बात करना बेवकूफी है. गाना बहुत अच्छा है दीपिका भी ऑसम लग रही हैं और सबसे ज्यादा माई फेवरेट SRK. कौन इतना हॉट दिख सकता है, गुनाह है ये, पाप है ये. मत करो सर। ‘बेशरम स़ॉन्ग’ सांग में दीपिका पादुकोण का जहां अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है तो वहीं दीपिका-शाहरुख के इंटीमेट डांस को देखकर भी लोग हैरान है.बता दें कि कई लगों को बॉलीवुड के बादशाह और दीपिका का ये अंदाज पसंद नहीं आया है और फिल्म के बायकॉट की मांग की रही है. बता दें कि ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।