
नेल आर्ट देखने में भले ही जटिल लगे लेकिन आप आसानी से घर पर ही नेल्स को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। मैनीक्योर करने के बाद में ही हमेशा नेल आर्ट (simple nail art) को करना चाहिए, खूबसूरती को बढ़ाने में चेहरे के साथ-साथ नाखूनों का भी अहम रोल है। नेल आर्ट से लोगों की नजरें आपके हाथों पर ही टिक जाती हैं।
आजकल महिलाएं सिंपल और सोबर कलर वाले डिजाइन में फैंसी नेल आर्ट (simple nail art) करवाना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि बार-बार नेल स्टूडियो (nail art studio) में जाकर नेल आर्ट करवाने से आपके नाखून कमजोर होने लगते हैं।आइए देखते हैं नेल आर्ट के कुछ ऐसे सिंपल और सोबर डिजाइन, जिन्हें आप बिना किसी प्रोफेशनल की मदद लिए खुद घर पर ही कर सकती हैं।

