खेल जगत
ये खिलाड़ी करेगा रोहित के साथ ओपनिंग
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से उबरते हुए वापस आ गए हैं.

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एक नई शुरुआत करना चाहेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से उबरते हुए वापस आ गए हैं. उनके आने से भारतीय बल्लेबाजी (Indian batting) क्रम मजबूत हुआ है. पहले मैच में केएल राहुल और शिखर धवन नहीं खेल रहे है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ एक धाकड़ खिलाड़ी ओपनिंग करेगा. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए जाना जाता है.