‘जो हिंदू हैं उनसे पूछा जाएगा….’, संघ प्रमुख बोले- आक्रांताओं ने आपसी मतभेद का उठाया फायदा

1 Min Read

कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज कहा कि जो खुद को हिंदू कहते हैं उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने समाज के लिए क्या किया आज उनकी जवाबदेही बनती है। वह कारवालों नगर स्थित संघ के केशव भवन का उद्घाटन करने आए थे।

पांच दिन के प्रवास पर शहर आए संघ प्रमुख ने कहा कि जब विश्व भर के हिंदू सुरक्षित नहीं थे तब तक वह प्रतिष्ठित भी नहीं थे। हम आपसी मतभेद में उलझे हुए थे, जिसका फायदा विदेशी आक्रांताओं ने उठाया। भारत को लूटा और पीटा भी। भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा है।

इस मौके पर उन्होंने केशव भवन का उद्घाटन किया। साथ ही डॉ आंबेडकर सभागार का लोकार्पण और डॉ हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version