कच्छा बनियानधारी गिरोह का खतरा: चिपकाए पर्चे, रात्रि 12 से सुबह चार बजे तक सतर्क रहने को कहा

1 Min Read
कच्छा बनियानधारी गिरोह का खतरा: चिपकाए पर्चे, रात्रि 12 से सुबह चार बजे तक सतर्क रहने को कहा

कासंगज व एटा के सीमा से लगे थाना हसायन क्षेत्र में कच्छा बनियानधारी एवं भैंस चोरों के गिरोह के सक्रिय होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने क्षेत्र में जगह-जगह पर्चे चिपकाकर लोगों को रात्रि में 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच सतर्कता बरतने का अलर्ट जारी किया है। 

थाना पुलिस ने हसायन कस्बे के अलावा सभी गांवों में कच्छा बनियानधारी एवं भैंस चोर के गिरोह के सक्रिय होने के संबंध में पर्चे लगवाए हैं। पर्चे पर लिखा है कि आपके गांव एवं क्षेत्र में कच्छा बनियानधारी और भैंस चोरों के गिरोह के सक्रिय होने की गोपनीय जानकारी प्राप्त हो रही है। यह गिरोह दिन में गांव में घूमकर रेकी करता है। 

पर्चे में लिखा है कि यह गिरोह रात्रि में 12 बजे से सुबह 4 बजे के मध्य घटना को अंजाम देता है। इस पर्चे पर यह भी लिखा है कि गांव में मोहल्लेवार ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य क्रियाशील हो जाएं और समूह बनाकर बारी-बारी से निगरानी करें। सभी घर के लोग बारी-बारी से रात्रि में 12 बजे से सुबह 4 बजे तक विशेष सतर्कता रखें। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version