इटावा:- थाना चौबिया क्षेत्र के लोहिया नगर पुलिया के पास संदिग्ध वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस टीम द्वारा रहीन पुल से सैफई नहर के पास खेतो पर संचालित एक वर्ष से असलहा फैक्टरी का खुलासा करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफतार किया,
जिनके पास से 6 अवैध तमंचा, एक अधिया रायफल,एक अधनिर्मित तमंचा,आठ जिंदा कारतूस,एक अवैध तमंचा 38 बोर,चार अवैध तमंचा 12 बोर,दो खोखा कारतूस,एक भट्टी,एक चरखी,अवैध असलहा बनाने में प्रयुक्त सामान भी पुलिस ने बरामद किया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आचार सहिता के बाद संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी मुकवीर की सूचना पर एक अवैध असलहा की जानकारी मिली जो एक वर्ष से संचालित थी जो 2500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक के असलहो को बना कर बेचा करते थे। इनके पास से कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं।मौके से तीन अवियुक्त को गिरफतार किया गया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।