
कन्नौज के थाना तालग्राम के मोहल्ला नक्कालान निवास मोहम्मद जावेद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दिसंबर की शुरुआत में उसके तीन बच्चे अलफिजा, अलसैफ व अलफैज खसरा से पीड़ित हो गए थे| उपचार के लिए उन्हें सौरिख सीएचसी ले जाया गया। पांच दिसंबर को चार वर्षीय अलफिजा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 17 दिसंबर को आठ माह के बेटे अलसैफ की मौत हो गई। इससे स्वजन परेशान हो गए और खसरा पीड़ित छह वर्षीय अलफैज को गुरसहायगंज के निजी चिकित्सक के पास ले गए। इस बीच उनकी सबसे बड़ी बेटी 10 वर्षीय अल्फा भी बीमार हो गई। मो. जावेद के छोटे भाई मो. परवेज अहमद का आठ वर्षीय बेटा अलीशन भी बीमार है। इलाज के दौरान अलफैज ने भी देर रात दम तोड़ दिया। मोहल्ले में कई बच्चे खसरे से पीड़ित हैं।