
पीलीभीत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई जिसमें 45 वर्षीय पिता जहां फांसी के फंदे पर लटका मिला है तो वहीं 15 वर्षीय पुत्री व 11 वर्षीय पुत्र घर में तख्त पर मृत अवस्था में मिले। वही एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को पीएम के लिए भेजा है। वही एसपी का कहना है मृतक के परिवार बालों द्वारा बताया गया की मृतक बालकराम का भूत प्रेत के चक्कर में एक आश्रम पर आना जाना था फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। बाकी मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
रिपोर्टर-सरताज सरताज सिद्दीकी