T20 वर्ल्ड कप में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया विराट कोहली का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 2 खिलाड़ी कर सकते हैं बराबरी

3 Min Read
T20 वर्ल्ड कप में आज तक कोई नहीं तोड़ पाया विराट कोहली का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 2 खिलाड़ी कर सकते हैं बराबरी

Virat Kohli: विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है, लेकिन इस बार वह टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और क्योंकि वह T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और उनका पूरा फोकस इस समय वनडे क्रिकेट पर ही है। कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो आज तक नहीं टूटा है।

विराट कोहली दो बार जीत चुके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड

विराट कोहली इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार (2014, 2016) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में कमाल का प्रदर्शन किया था और कुल 319 रन बनाए थे। लेकिन तब फाइनल में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भी विराट कोहली ने धमाकेदार खेल का नमूना पेश किया था और तब उन्होंने कुल 273 रन बनाए थे। इसके अलावा एक विकेट भी झटका था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में अच्छा करने की वजह से कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था और उनका ये रिकॉर्ड आज तक बरकरार है।

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने बनाए 1200 से ज्यादा रन

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1292 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा है। 

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी देश साल

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 2007

तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका 2009

केविन पीटरसन इंग्लैंड 2010

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया 2012

विराट कोहली भारत 2014

विराट कोहली भारत 2016

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 2021

सैम करन इंग्लैंड 2022

जसप्रीत बुमराह भारत 2024

सैम करन और जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं बराबरी

सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहतरीन खेल दिखाया था और अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को खिताब जिताया था। तब उन्होंने कुल 13 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था। वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी और विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे, तब उन्होंने 15 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था। अब ये दोनों प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। अगर इन दोनों प्लेयर्स में से कोई भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतता है, तो वह विराट कोहली के दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने की बराबरी कर लेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version