मोमोज खिलाने के बहाने ले गए साथ: गलत काम करने का दबाव.. हमले में किशोरी की माैत, नाबालिक सहेली समेत तीन पकड़े

2 Min Read
मोमोज खिलाने के बहाने ले गए साथ: गलत काम करने का दबाव.. हमले में किशोरी की माैत, नाबालिक सहेली समेत तीन पकड़े

कटघर क्षेत्र में रहने वाली किशोरी की मौत के मामले में मूंढापांडे थाने में पुलिस ने उसकी सहेली नाबालिग, किशोर और एक युवक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या में केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित किशोरी की दादी की तहरीर पर की है। बुधवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दलपतपुर निवासी आरोपी अनमोल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कटघर क्षेत्र निवासी किशोरी महिला ने मूंढापांडे थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि 14 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे मोहल्ले में ही रहने किशोरी उसकी 16 वर्षीय पोती को मोमोज खिलाने के बहाने घर से बाहर ले गई थी।

इसके बाद रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि किशोरी अस्पताल में भर्ती है। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे। जहां पता चला कि पड़ोस में रहने वाली किशोरी, मूंढापांडे के दलपतपुर निवासी अनमोल और एक किशोर उसे भर्ती कराकर गए हैं। परिजन किशोरी को लेकर मेरठ गए। जहां इलाज के दाैरान मंगलवार को उसकी माैत हो गई। है।

सिर पर चोट लगने से हुई मौत
महिला का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ गलत काम करने के लिए सिर पर हमला किया गया जिसमें वह घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम में सिर में चोट लगने से मौत हुई है जबकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि किशोरी को घर से ले जाने वाली उसकी नाबालिग सहेली, एक किशोर और दलपतपुर निवासी अनमोल को गिरफ्तार किया गया है। अनमोल को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है जबकि किशोरी को नारी निकेतन और किशोर को राजकीय संप्रेक्षण गृह में भेजा गया

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version