अलीगढ़ में भू माफियाओं के खिलाफ DM को दी जाने वाली फाड़ी शिकायत
खैर महिला लेखपाल की दबंगई,भू माफियाओं के खिलाफ DM को दी जाने वाली फाड़ी शिकायत

अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के गांव चमन नगरिया निवासी महिला ग्राम प्रधान का प्रधान पति ग्रामीणों के साथ तहसील खैर परिसर में शनिवार को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में लगने वाले समाधान दिवस में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ लिखित में शिकायत लेकर फरियाद करने के लिए पहुंचे थे।
यहां जिला अधिकारी के समाधान दिवस में पहुंचने के उपरांत तहसील खैर परिसर में मौजूद महिला लेखपाल रुबीना खान के द्वारा चमन नगरिया निवासी प्रधान पति के हाथों में भू माफियाओं के खिलाफ लगी शिकायत को लेकर जिला अधिकारी के सामने पेश करने से पहले ही कागज पर लिखी शिकायत के टुकड़े टुकड़े कर तहसील परिसर में फेंक दिया गया। महिला लेखपाल रुबीना खान के द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ दी जाने वाली शिकायत फाड़े जाने के बाद मौके पर मौजूद प्रधान पति और ग्रामीणों शिकायत फाड़ते देख हक्का-बक्का रह गए। इतना ही नहीं शिकायत फाड़ने के बाद महिला लेखपाल लोगों पर आग बबूला हो गई।
जिसको लेकर महिला लेखपाल के खिलाफ आक्रोश पनप गया और मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान पति और ग्रामीणों ने शिकायत फाड़ने को लेकर तहसील परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया गया। इतना ही नहीं शिकायत पढ़ने के बाद महिला लेखपाल प्रधान पति और ग्रामीणों के खिलाफ आग बबूला हो गई और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया महिला लेखपाल के गुस्से को देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों भी शिकायत को अपनी आंखों के सामने फाड़ते हुए देख महिला लेखपाल रुबीना खान के खिलाफ तहसील परिसर में हंगामा करने लगे।लेखपाल की ग्राम प्रधान पति की शिकायत को फेकते हुए की सोशल मीडिया पर वायरल
बाइट – ग्राम प्रधान पति जगवीर सिंह निवासी चमन नगरिया खैर
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव