ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Shehzada का ट्रेलर हुआ रिलीज़ ,कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म 'शहजादा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।वहीँ फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर में कार्तिक एकदम देसी अंदाज में सिर पर गमझा बांधे एक्शन करते नजर आ रहे हैं।फिल्म में एक्शन के साथ कार्तिक आर्यन की जबरदस्त कॉमेडी भी दिख रही है। कार्तिक और कृति सेनन बड़े पर्दे पर साथ आएं तो धमाका होना तो पक्का ही है। इस फिल्म में भी दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है।कार्तिक आर्यन की फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की जोड़ी पहली बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘लुका छुपी’ में नजर आई थी।फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।इस फिल्म में एक्शन के साथ कार्तिक आर्यन की जबरदस्त कॉमेडी भी दिख रही है।