ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की ट्रेलर रिलीज डेट हुई आउट
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।फिल्म पठान को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं और इंतजार कर रहे हैं।इसी बीच अब फिल्म के स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से 'पठान' के ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दे दी है।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।फिल्म पठान को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं और इंतजार कर रहे हैं।इसी बीच अब फिल्म के स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से ‘पठान’ के ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दे दी है।इसके बाद तो फैंस का एक्साइटमेंट डबल हो गया है।सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्श में बनने वाली फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज़ होगा। बता दें कि फिल्म ‘पठान’ के तीनों स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर की रिलीज डेट बताई है।फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर 10 जनवरी यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा।आपको बता दें कि शाहरुख खान 5 साल बाद लीड एक्टर के तौर पर बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैंजी हाँ वह पिछली बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। पिछले काफी दिनों से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘पठान’ में गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर काफी विवाद हो रहा है।जिसको लेकर आम से लेकर खास तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।दरअसल फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा बिकिनी पहनी हुई है और इस पर लोगों का कहना है कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।जिसके बाद से शाहरुख खान की फिल्म का विरोध शुरू हो गया।