ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज़
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर,नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान की फिल्म 'कुत्ते का ट्रेलर रिलीज हो गया है।बता दें कि आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और हंगामा देखने को मिल रहा है।

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर,नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान की फिल्म ‘कुत्ते का ट्रेलर रिलीज हो गया है।बता दें कि आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और हंगामा देखने को मिल रहा है।इस फिल्म में जहां एक तरफ अर्जुन कपूर और तब्बू पुलिस वाले के किरदार में हैं,तो वहीं नसीरुद्दीन शाह एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं।इस फिल्म में तब्बू, अर्जुन से लेकर राधिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।फिल्म ‘कुत्ते’ के स्क्रीनप्ले से लेकर इसके बीजीएम की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि ‘कुत्ते’ के ट्रेलर में तब्बू की जमकर तारीफ हो रही है।इस दौरान एक यूजर ने ट्रेलर में तब्बू के अवतार को लेकर लिखा कि मेरे कुत्ते फिल्म को देखने के लिए केवल तब्बू ही काफी हैं। उन्हें कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा है।जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि कुत्ते का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है।आसमान भारद्वाज अपने पिता की विरासत को जरूर आगे लेकर जाएंगे।इसके अलावा एक और यूजर ने अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘कुत्ते’ की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा है कि कुत्ते पुरानी भारद्वाज फिल्मों की वाइव्स दे रही है। फिल्म की कास्ट अमेजिंग है। इसका इंतजार रहेगा।आपको बता दें कि आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुत्ते’ अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी।