भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा गांव चलो घर चलो अभियान का शुभारंभ बिल्सी पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। मंत्री के पहुंचने पर भाजपा विधायक हरीश शाक्य समेत कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कई वर्षों से चली आ रही बिल्सी में रोडवेज स्टैंड की माँग पूरी होने की उन्होंने घोषणा की और जल्द ही रोडवेज बनना शुरू होने की बात कही।
दरअसल बिल्सी की जनता की बहुत पुरानी माँग थी कि यहाँ पर रोडवेज का बस स्टेशन बने तथा अन्य जनपदों को आने जाने के लिये बस सुभिधा उपलब्ध हो, आज यहाँ पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर ने जल्दी बदायूं के बिल्सी से कई जगह बस जाने की सुविधाएं मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी समय मे टनकपुर पूर्णागिरि के लिए भी बस यहां से शुरू की जाएगी परिवहन मंत्री ने बताया कि आधुनिक बस स्टैंड के लिये जमीन की ब्यवस्था क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से पूरी हो गई है इसके लिये पैसे का आवंटन 18 तारीख के बाद हो जायेगा जल्द ही स्टैंड बन कर पूर्ण हो जायेगा और बसों का संचालन यहां से शुरू हो जायेगा । परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला । इससे पहले प्रधानमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 80 की 80 सीटें जिताने की अपील करी है और नगर निकाय और नगर पालिकाओं के चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं से जुट जाने के लिए कहा ।