चार्ली किर्क की हत्या के 1 दिन बाद न्यूयॉर्क के यांकीज गेम में डांस करने पर ट्रोल हुए ट्रंप, लोगों ने की हूटिंग

3 Min Read
चार्ली किर्क की हत्या के 1 दिन बाद न्यूयॉर्क के यांकीज गेम में डांस करने पर ट्रोल हुए ट्रंप, लोगों ने की हूटिंग

वॉशिंगटन, डीसी: अमेरिका के राइटविंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने भले ही गहरा शोक जाहिर किया हो और हत्यारे को सख्त सजा दिलाने का वादा किया हो, लेकिन वह एक वजह से उन्हें इस मामले में जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को न्यूयॉर्क में यांकीज़ के मैच में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान ट्रंप अपनी चेयर पर बैठे-बैठे ‘YMCA’ गाने पर डांस करने लगे। कई बार उन्होंने खड़े होकर भी मूवमेंट किया। चार्ली किर्क की हत्या के दूसरे ही दिन ट्रंप के इस कृत्य को लोगों ने गलत माना और वहीं उनकी हूटिंग शुरू कर दी। हालांकि कुछ अन्य लोगों ने ट्रंप की डांसिंग को एंजॉय भी किया।

गाने पर झूमे ट्रंप तो लोगों को आया गुस्सा

डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही वाईएमसीए गाने पर झूमते दिखे, वहां मौजूद लोगों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया और लोगों ने खूब ट्रोल किया। क्योंकि यह सब उस वक्त हुआ जब उनके करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या हुए सिर्फ एक दिन हुआ था। यहां ट्रंप हमेशा की तरह अपने सिग्नेचर सूट और लाल टाई में दिखे और यांकीज़ टीम के अध्यक्ष रैंडी लेविन के बगल में बैठकर पूरे मैच के दौरान उनसे बातचीत करते रहे। कुछ समय के लिए उन्हें अकेले भी बैठे हुए देखा गया।

चार्ली किर्क को दी गई श्रद्धांजलि

हालांकि न्यूयॉर्क यांकीज़ टीम ने चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि देते हुए मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ट्रंप के इस खुशमिज़ाज मूड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने खुशी भी व्यक्त की। जबकि चार्ली के चाहने वालों में भारी नाराजगी देखी गई। कुछ लोगों ने कहा कि शायद वे देशवासियों का मनोबल बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, जो 9/11 की बरसी और किर्क की हत्या से सदमे में हैं। कई यूज़र्स ने ट्रंप को संवेदनहीन करार दिया और कहा कि एक दिन पहले दोस्त की हत्या के बाद उन्हें डांस नहीं करना चाहिए था।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version