उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट
मुकदमा दर्ज लविवि कैंपस में बर्थडे पार्टी के दौरान बीए सेकेंड ईयर व थर्ड ईयर के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई

लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि बीए सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्र बर्थडे पार्टी के दरमियान आमने सामने आ गए. जिसमें छात्र अभिराज सिंह को गम्भीर चोटें आ गईं. जिसको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र अभिराज के सर हाथ व कंधे पर चोट आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर जांच पड़ताल में लग गई है. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. छात्र अभिराज सिंह को चोट आई थी. अभिराज की ओर से शिकायत की गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि इससे पहले भी छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट हो चुकी है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.