जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में घर से खाना लेकर फरार हुए दो आतंकवादी, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

2 Min Read
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में घर से खाना लेकर फरार हुए दो आतंकवादी, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक घर से आतंकवादी भोजन लेकर जंगल की ओर भाग गए। सुरक्षा बलों ने आतंकियों का सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल, मजालता क्षेत्र के चोरे मोटू गांव और उससे सटे वन क्षेत्रों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

शनिवार शाम की है ये घटना

यह इलाका उस स्थान से करीब पांच किलोमीटर पश्चिम में है, जहां पहले हुई एक मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार देर शाम खुफिया सूचना मिली थी कि दो अज्ञात आतंकवादी चोरे मोटू गांव में शाम करीब साढ़े छह बजे मंगतू राम के घर पहुंचे और भोजन लेकर चले गए। 

गांव के पास के जंगलों की घेराबंदी 

सूचना मिलते ही पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आतंकवादी तब तक फरार हो चुके थे। इसके बाद गांव के पास के जंगलों की घेराबंदी कर रविवार तड़के विभिन्न दिशाओं से तलाशी और सघन अभियान शुरू किया गया। 

आतंकी मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की गई थी जान

बता दें कि 15 दिसंबर को मजालता क्षेत्र के सौन गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई थी। इसके बाद से ये इलाका काफी संवेदनशील माना जा रहा था। वहीं, अब एक घर में आतंकियों के घुसने को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version