यूजीसी: भाजपा कार्यालय में ब्राह्मण परिवार कार्यकर्ताओं का हंगामा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बाद बंटी मिठाई

2 Min Read
यूजीसी: भाजपा कार्यालय में ब्राह्मण परिवार कार्यकर्ताओं का हंगामा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बाद बंटी मिठाई

यूजीसी के नए नियमों के विरोध में बृहस्पतिवार को भी लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के घेराव के दौरान कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने चैनल में ताला डाल दिया जिससे पहले से अंदर मौजूद छात्र व शिक्षक फंसे रहे।

मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने विद्यार्थियों को समझाया और उनका ज्ञापन लिया। तब कार्यालय का चैनल खोला जा सका। प्रदर्शन में शामिल छात्र अनादि तिवारी, सुमित कुमार शुक्ला, राजन तिवारी, शिवांश सिंह, रामदास ने कहा कि नियमों के मौजूदा प्रारूप में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए शिकायत निवारण तंत्र को लेकर स्पष्टता का अभाव है। ऐसे में इन नियमों का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसे वापस लिया जाना चाहिए।

संबद्ध कॉलेजों में भी हुआ विरोध प्रदर्शन

केकेसी, शिया पीजी कॉलेज में भी छात्रों ने नाराजगी जताई। यूजीसी रोल बैक, यूपी सरकार रोल बैक के नारे लगाते हुए महाविद्यालय को बंद कराने का प्रयास किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के जानकीपुरम कैंपस में भी विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि नए नियम छात्रों के बीच भेदभाव को और बढ़ाएंगे। छात्रों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर इस नियम को पूर्ण रूप से वापस लेने की मांग उठाई।

सुप्रीम कोर्ट के रोक की सूचना पर मनाया जश्न

यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक की खबर मिलने के बाद प्रदर्शन करने वालों ने खुशी जताई। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के कदम को सराहनीय बताया। विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर छात्रों को मिठाइयां बांटीं। छात्र नेता विशाल सिंह ने कहा कि यूजीसी के नए नियम सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण थे जिस पर रोक लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने अच्छा काम किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version