Umar Ansari: मुख्तार के बेटे उमर को लेकर गाजीपुर पहुंची पुलिस, 10 करोड़ की संपत्ति के लिए किया था फर्जीवाड़ा

2 Min Read
Umar Ansari: मुख्तार के बेटे उमर को लेकर गाजीपुर पहुंची पुलिस, 10 करोड़ की संपत्ति के लिए किया था फर्जीवाड़ा

जालसाजी के मामले में आईएस 191 गैंग के सरगना और माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को रविवार की देर रात लखनऊ के दारूलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि उमर अंसारी ने 50 हजार की इनामी अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए और उसे अदालत में दाखिल कर दिया था। उमर अपने परिवार की 10 करोड़ रुपये की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था।

पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति कुर्क की गई थी। इसी संपत्ति को मुक्त कराने के लिए उमर अंसारी ने अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाए। फर्जी हस्ताक्षर के साथ शपथ पत्र अदालत में दाखिल कर दिया।

लंबे समय से फरार चल रही आफ्शा

आफ्शा लंबे समय से फरार चल रही है। अदालत ने उसे गिरफ्तार करके पेश करने का आदेश दिया है। गाजीपुर पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इसी मामले में उमर के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब उसे लखनऊ से पकड़ कर गाजीपुर लाया जा रहा है। सोमवार को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version