ब्रेकिंग न्यूज़हमीरपुर
असन्तुलित होकर बाइक गिरी,माँ की मौत,बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल
हमीरपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहाँ ससुराल से वापस लौट रहें बाइक सवार की बाइक असंतुलित होकर गिर गई ।

हमीरपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहाँ ससुराल से वापस लौट रहें बाइक सवार की बाइक असंतुलित होकर गिर गई ।जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।पूरा मामला जनपद हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस- वे का है जहाँ बाइक सवार बेटा अपनी ससुराल से मां को लेकर वापस आ रहा था तभी जखेड़ी गांव के पास बाइक असन्तुलित होकर गिर गई।आनन फानन में ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी राठ में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया।वहीं बेटे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।जहाँ पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट- आदित्य त्रिपाठी