ललितपुर
ललितपुर में बाइक सबार पती पत्नी को अज्ञात बहान ने मारी टक्कर
पती पहलवान कुशवाहा उम्र 30 बर्ष की दर्दनाक मौत हो गई तो वही पत्नी गम्भीर रूप से घायल

हाइवे एम्बुलेंस से लाया गया जिला चिकित्सालय जहाँ पर पुलिस ने पती को मोर्चरी भेजा तो वही पत्नी का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है की मृतक की चार बेटीया है तो वही एक पुत्र है
पती पत्नी खाद खरीदने के लिये जा रहे थे की तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाहन ने मोटर साइकिल सबार पती पत्नी मे टक्कर मार दी पती पत्नी अपने बच्चे को भी साथ मे लिये थे इस घटना मे बच्चा तो सुरक्षित बच गया लेकिन उसे क्या पता की उसके सर से उसके पिता का साया उठ चुका है यह घटना नैशनल हाइवे 44 पर स्थित मार्रा टोल प्लाजा के आसपास की बताई जा रही है वही पुलिस अज्ञात बाहन की तलास मे जुट गई है