मुजफ्फरनगर शहर के नुमाइश मैदान पर राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी और कृषि मेला आरंभ हो गया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पहुंचकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इसके अलावा तुगलकपुर स्थित गाय अभयारण्य का शिलान्यास भी किया जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सुबह करीब 10 बजे प्रदर्शनी में पहुंचकर पशुपालकों और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेले के सर्वश्रेष्ठ पशु को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। भेड़, बकरी, घोड़ा, मुर्राह नस्ल, गिर, हरियाणा नस्ल, साहीवाल, थारपारकर नस्ल के पशु मेले में पहुंच चुके हैं। मेले में करीब 50 लाख के इनाम बांटे जाएंगे
आज मेले में यह रहेगा खास
आज सुबह नौ बजे से मेला शुरू हो गया। गोपशु, भैंसो, भेड़ों की प्रतियोगिता, बकरियों की प्रतियोगिता होगी, जबकि सेमिनार हॉल में तीन सत्र के वैज्ञानिक संवाद चलेंगे, जबकि चौथे सत्र में कृषक संवाद होगा। शाम पांच बजे लॉटरी के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।