जुबिन गर्ग के नाम पर रखा विश्वविद्यालय कला केंद्र का नाम, सिंगर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

3 Min Read
जुबिन गर्ग के नाम पर रखा विश्वविद्यालय कला केंद्र का नाम, सिंगर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने अपने प्रदर्शन कला एवं संस्कृति केंद्र का नाम बदलकर लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लोकप्रिय गायक और युवाओं के दिलों की धड़कन जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने और उनकी कालातीत रचनाओं को संरक्षित करने के लिए, गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने चार प्रस्तावों को स्वीकार किया है।’ 

समुद्र में डूबने से हुई थी मौत

विश्वविद्यालय ने अपने कला एवं संस्कृति केन्द्र का नाम राज्य के सांस्कृतिक जगत के प्रतीक पुरुष जुबिन के नाम पर रखने का निर्णय लिया है, जिनकी 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से मृत्यु हो गई थी। केंद्र के सामने दिवंगत गायक-संगीतकार की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने गर्ग के जीवन और रचनात्मक यात्रा के बारे में जीवनी संबंधी विवरण वाली एक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित करने का भी निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि युवा कलाकारों को प्रेरित करने के लिए विश्वविद्यालय के अंतर-कॉलेज युवा महोत्सव के दौरान गायन प्रतियोगिता में ‘जुबिन के गीत’ की एक नई श्रेणी जोड़ी जाएगी।

बॉलीवुड में गाए दर्जनों सुपरहिट गाने

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ आज भी अपनी दमदार कहानी और शानदार संगीत के लिए पहचानी जाती है। इस फिल्म के संगीत में जुबिन ने काफी योदगान दिया था। इसके साथ ही सैकड़ों सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। आईएमडीबी के मुताबिक अब तक जुबिन ने 222 फिल्मों में अपने संगीत और सुरों की चमक बिखेरी है। जुबिन की बहन जोंगकी गर्ग भी करीब 23 साल पहले जनवरी में कड़ाके की सर्दी में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने जा रही थीं, तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। वह महज 18 साल की उम्र में अभिनेत्री और गायिका के रूप में पहचान बना चुकी थीं। बहन की मौत ने गर्ग को गहराई से प्रभावित किया था। वह अपने संगीत कार्यक्रमों में अक्सर उनका जिक्र किया करते थे। शुक्रवार को परिवार ने सिंगापुर में समुद्र में हुए हादसे में अपने इकलौते बेटे को भी खो दिया। गर्ग के परिवार में अब उनके बीमार पिता, व्यथित पत्नी और एक बहन रह गई हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version