Unnao: कार और बाइक में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पेड़ से टकराई मिनी बस, सिपाही दंपती समेत सात घायल

2 Min Read
Unnao: कार और बाइक में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पेड़ से टकराई मिनी बस, सिपाही दंपती समेत सात घायल

लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर मोहान कस्बे में सोमवार सुबह दस बजे बांगरमऊ की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस कार और बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सिपाही दंपती सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मोहान के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।

बांगरमऊ से 26 सवारियां लेकर मिनी बस सोमवार सुबह लखनऊ के बुद्धेश्वर जा रही थी। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर मोहन कस्बे के पास बस के आगे बाइक सवार के आने से चालक उसे संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर पहले कार में फिर बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। 

घटना में कार सवार हसनगंज कोतवाली में तैनात सिपाही प्रवीण कुमार (32), उनकी सिपाही पत्नी रोली सरोज (26), बाइक सवार लखनापुर निवासी बैजनाथ (60), उनका बेटा कौशल (25), सड़क किनारे खड़े मोहान निवासी राजू राठौर (55), बस में बैठे आसीवन निवासी वेदु गुप्ता (22), निशि गुप्ता (21) और चकपीर नगर निवासी नितिन (28) घायल हो गए। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मोहान के निजी अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर ने सिपाही प्रवीण कुमार की आंख में गंभीर चोट देख लखनऊ रेफर कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि हादसे में सिपाही दंपती सहित सात लोग घायल हुए हैं। बस कब्जे में है। पुरुष सिपाही को लखनऊ रेफर किया गया है। अन्य सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version