लखनऊ
लखनऊ में उन्नाव सदर विधायक की खुलेआम गुंडई…पुलिस को अपने जेब में लेकर चलता है सदर विधायक पंकज गुप्ता
विधायक द्वारा गरीब परिवार की जबरन जमीन का बैनामा कराने और रुपये न देने का आरोप लगाने वाला किसान पहुंचा लखनऊ,

अजगैन कोतवाली के गांव दौलतखेड़ा निवासी किसान रामगोपाल की पत्नी जागेश्वरी के नाम सिंघूपुर की डेढ़ बीघा जमीन की बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता ने अपने बेटे सूर्यांश के नाम रजिस्ट्री कराई थी। रामगोपाल ने तीन दिन पहले आरोप लगाया था कि ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता ने जमीन की रजिस्ट्री तो करा ली लेकिन अब रुपये नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि आपकी सरकार में अत्याचार होगा। न्याय मांगना गुनाह है तो हम परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे। इसके जिम्मेदार विधायक, उनके भाई, सिंघूपुर के पूर्व प्रधान और उसका एक साथी होगा……… मालूम हो कि किसान की ओर से आरोप लगाने के बाद ब्लॉक प्रमुख के बेटे सूर्यांश ने सीओ को प्रार्थनापत्र देकर जमीन का सौदा 24.70 लाख में होना बताया था। सीओ सिटी आशुतोष कुमार को बताया था कि 31 मई 2022 को जमीन का बैनामा कराते समय 6.70 लाख रुपये दिए थे। शेष रुपये आठ महीने में देने की बात तय थी। इसके लिए पोस्ट डेटेड चेक दिए थे। जिनका पूरा ब्योरा रजिस्ट्री में भी दर्ज है