UP: पशुपालक से लूटीं 27 बकरियां…फिरोजाबाद में हुई वारदात, असलाह के बल पर दिया वारदात को अंजाम

2 Min Read

फिरोजाबाद थाना सिरसागंज क्षेत्र में सोमवार रात करीब साढ़े तीन बजे कार से आए बदमाशों ने असलहा तानकर पशुपालक की 27 बकरियां लूट ली। इसके बाद कार में सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोथरा रोड निवासी रजत कुमार बकरी पालन का कार्य करता है। रजत के पास 85 बकरियां है। जो सोथरा रोड़ पर बंद पुराने ईंट भट्ठे पर रात में रहती है। रात में देखभाल के लिए उसके मामा ओमकार सिंह बकरियों की रखवाली तथा देखभाल करते हैं। सोमवार की रात सारी बकरियां भट्ठे पर ही मौजूद थी और ओमकार सिंह वहीं पर सो रहे थे। रात में करीब 3.30 बजे पांच बदमाश असलहा लेकर आए और ओमकार सिंह को सोते हुए दबोच लिया।

एक युवक ने तमंचा लगाकर धमकी दी कि अगर चिल्लाया तो तुझे जान से मार देंगे और अन्य अज्ञात बदमाशों ने सभी बकरियों में से अच्छी-अच्छी 27 बकरियों को छांटकर मेक्स लोडर में चढ़ा लिया तथा वहां से भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रजत ने बताया कि उसकी बकरियों की कीमत लगभग दो लाख पचास हजार की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version