उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार देर रात एक दुःखद सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दें कि देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक महिला सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे का ये पूरा वाक्य घटनास्थल के पास ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बायवाला कस्बा रोड की है। जहां एक बोलेरो कार सवार कुछ लोग हापुड़ के पिलखुवा स्थित अपनी रिश्तेदारी से अपने गांव जलालपुर हैदरनगर लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी तेज़ रफ़तार बोलेरो कार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक महिला पूनम, गिरीश और राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मनोज और अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।