UP: शराब पीने के बाद भूल गया रास्ता… 60 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक, ऐसे बची जान

3 Min Read
UP: शराब पीने के बाद भूल गया रास्ता… 60 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक, ऐसे बची जान

शराब के नशे में धुत एक युवक 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। बुधवार सुबह शौच के लिए गए लोगों ने कुएं से उसकी चीखने की आवाज सुनी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रस्सी के सहारे युवक को बाहर निकाला गया और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, पहाड़पुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद निवासी राजू पुत्र छोटेलाल मंगलवार की रात करीब 11 बजे विजयनगर कॉलोनी के पास खेतों की मेड़ के सहारे जा रहा था। नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राजू को रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकाला। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खुले नाले में गिरा बेसहारा सांड़, गोरक्षकों ने रेस्क्यू कर बचाई जान
फतेहाबाद कस्बे में नगर पंचायत की ओर से बनाए नाले में मंगलवार देर रात एक बेसहारा सांड़ गिर गया। जानकारी मिलते ही गोरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को बाहर निकाला। मंगलवार रात करीब 11 बजे कस्बा फतेहाबाद में नगर पंचायत की ओर से बनाए नाले में एक आवारा सांड़ गिर गया, जिसकी सूचना मिलते ही गोरक्षक मौके पर पहुंचे और काफी देर तक प्रयास करते रहे।

गोरक्षकों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को फोन करने के कई घंटे बाद नगर पंचायत की जेसीबी मौके पर पहुंची, तब जाकर सांड़ को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। गोरक्षकों ने मांग की है कि नगर पंचायत की ओर से बनाए गए खुले नालों को ढकवाया जाए। इस मौके पर सुशील शर्मा, डॉ. शेर सिंह चौहान, रामवीर चक, गिर्राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version