UP: बुंदेलखंड विवि के साथ आगरा विश्वविद्यालय ने किया समझौता, शैक्षणिक कार्य और अनुसंधान में करेंगे सहयोग

1 Min Read
UP: बुंदेलखंड विवि के साथ आगरा विश्वविद्यालय ने किया समझौता, शैक्षणिक कार्य और अनुसंधान में करेंगे सहयोग

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के मध्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता ज्ञापन शुरुआत में 5 सालों के लिए प्रभावी रहेगा, जिसे आपसी सहमति से अधिकतम 10 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों विश्वविद्यालयों के बीच दीर्घकालिक शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह समझौता किया गया है। समझौता आगरा में संपन्न हुआ, जिसमें कुलपति प्रो. आशु रानी, रजिस्ट्रार अजय मिश्रा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. संजय चौधरी एवं झांसी विश्वविद्यालय गणित विभाग से प्रो. अवनीश कुमार मौजूद रहे।

समझौते के प्रमुख बिंदु
दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं शोधार्थियों के लिए संयुक्त शोध परियोजनाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं के पारस्परिक आदान-प्रदान की सुविधा रहेगी। इसके अलावा तकनीकी नवाचार, इनक्यूबेशन, स्टार्टअप, वैज्ञानिक सहयोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। वहीं सम्मेलनों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं एवं अल्पकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन भी कराए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version