UP:  यूपी पुलिस में सिपाही बनते ही बढ़े भाव, शादी में 30 लाख की डिमांड…युवती ने उठाया ऐसा कदम; उड़ गए होश

2 Min Read
UP:  यूपी पुलिस में सिपाही बनते ही बढ़े भाव, शादी में 30 लाख की डिमांड…युवती ने उठाया ऐसा कदम; उड़ गए होश

आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने संविदा पर नौकरी करने के दौरान एक युवती से सगाई की। इसके बाद उसका चयन यूपी पुलिस में हो गया। युवक ने दहेज में 30 लाख रुपये न मिलने पर शादी से मना कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

20 जनवरी 2025 को हुई थी सगाई
सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड, गुम्मट निवासी युवती ने केस दर्ज कराया। बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से 20 जनवरी 2025 को शाहगंज के सुभाष नगर निवासी आशीष पिप्पल के साथ उनकी सगाई हुई थी।

पुलिस में नौकरी लगते ही बढ़ गए भाव
सगाई के दौरान मंगेतर संविदा पर नौकरी करता था। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हो गया। सिपाही बनते ही आशीष और उसके परिजन दहेज में 30 लाख रुपये मांगने लगे। 9 जून को मंगेतर की मां सुनीता देवी, पिता उमेश पिप्पल, भाई दीपक, राजन और रौनक ने उनके पिता फोन किया। कहा कि मांग पूरी न होने पर वह शादी नहीं करेंगे।

युवती की शिकायत के बाद दर्ज हुआ केस
युवती ने जनसुनवाई पोर्टल और थाना पुलिस से शिकायत की। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version