UP: पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था आशू, नहर के पुल पर हुई मुठभेड़; पैर में गोली लगते ही गिर पड़ा

2 Min Read
UP: पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था आशू, नहर के पुल पर हुई मुठभेड़; पैर में गोली लगते ही गिर पड़ा

मैनपुरी के कुरावली कस्बा स्थित नवीन मंडी में कारोबारी से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हुए बदमाशों से सोमवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। नहर पुल पर हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

घायल बदमाश की पहचान आशू गिहार पुत्र सुनील गिहार निवासी गिहार बस्ती, कुरावली के रूप में हुई है। आशू पर मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस दो माह से उसकी तलाश में थी। जानकारी के अनुसार, आशू ने अपने साथी के साथ मिलकर दो माह पूर्व मंडी में कारोबारी अनिल कुमार से 50 हजार रुपये लूटे थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार रात करीब 1 बजे नगला ऊसर मोड़ के पास नहर पुल पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आशू घायल हो गया और पकड़ा गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

घायल बदमाश को कुरावली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास और सीओ सच्चिदानंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version