UP: सांसद हेमामालिनी के सामने भिड़ गए बलदेव और गोवर्धन के विधायक, दिशा की बैठक में जानें क्यों हुआ हंगामा

5 Min Read
UP: सांसद हेमामालिनी के सामने भिड़ गए बलदेव और गोवर्धन के विधायक, दिशा की बैठक में जानें क्यों हुआ हंगामा

मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद हेमामालिनी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सांसद के साथ ही विधायकगण और अधिकारी भी माैजूद थे। बैठक के दाैरान पंचायतराज विभाग द्वारा बलदेव विधानसभा क्षेत्र में चार और गोवर्धन क्षेत्र में दो अंत्येष्टि स्थलों के आवंटन पर विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई।

इससे विधायक बलदेव नाराज हो गए। इसी को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विधायक पूरनप्रकाश ने कहा कि वह अपने क्षेत्र का विकास कराने का प्रयास करें न कि दूसरे के क्षेत्र पर ध्यान दें। बीच में टोकने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई। दो विधायकों के बीच बहस देखकर अधिकारी भी आ गए, लेकिन उनकी हिम्मत किसी को भी रोकने की नहीं हुई। यहां तक कि डीएम चंद्रप्रकाश सिंह भी शांत ही रहे। बाद में सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। बैठक में हुआ विवाद तो शांत हो गया, लेकिन इसकी चर्चा जोरों पर रही। सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच विवाद के वीडियो वायरल होते रहे।

इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। इसमें सांसद ने एनएच 19 पर मथुरा से आगरा की तरफ सर्विस रोड पर होने वाले जलभराव की समस्या का निदान कराने के लिए कहा। वृंदावन के छटीकरा अंडरपास में होने वाले जलभराव को लेकर सांसद ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने एक माह में कार्ययोजना बनाकर निस्तारण के आदेश दिए। साथ ही बाद फ्लाईओवर पर कार्य की गुणवत्ता खराब होने व गड्ढे होने पर भी उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। इसके अलावा रेलवे अंडरपास में होने वाले जलभराव का भी निदान कराने के लिए कहा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए 2753.96 किलोमीटर के सड़क निर्माण के कार्यों का प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी कुल लागत 2405.62 करोड़ रुपये है। माननीय सांसद ने निर्देश दिए कि जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिध नरदेव चाैधरी ने बैठक की खाद की समस्या और कोसीकलां में रिफाइनरी की पाइपलाइन के आसपास अतिक्रमण और गंदगी का मुद्दा उठाया। एमएलसी योगेश नाैहवार ने बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा दिलाने, चंद्रपुरी में जर्जर टंकी को ध्वस्त कराने की मांग उठाई। एमएलसी ओमप्रकाश सिंह जनजीवन मिशन के कार्यों को समय से पूर्ण करने और विधायक मेघश्याम सिंह किसानों को फसल बीमा का भुगतान करने के लिए निर्देशित किए।

बैठक में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जनप्रतिनिधियों से भूमि पूजन व शिलान्यास न कराने का भी मुद्दा गूंजा
दिशा की बैठक में विधायक पूरनप्रकाश ने नई परियोजनाओं का भूमि पूजन व शिलान्यास न कराए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि सीएम के आदेश के बाद भी विभागों के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इसके चलते न तो जनप्रतिनिधियों को कार्य की जानकारी हो पाती है और न ही कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो पाती है। इस पर डीएम ने सभी अधिकारियों को नियमानुसार भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कही कराए जाने के आदेश दिए। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख बलदेव प्रतीक भरंगर ने नगला अकोस को जोड़ने के लिए पुल व सड़क निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा। ब्लॉक प्रमुख गोवर्धन विपिन सिंह ने गांवों से जलनिकासी कराने और ब्लॉक प्रमुख फरह ने नालियों की सफाई कराने की बात रखी। डीएम ने सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version