UP: बरेली में भाजपा नेता चला रहा था जाली प्रमाणपत्र बनाने का रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा

4 Min Read
UP: बरेली में भाजपा नेता चला रहा था जाली प्रमाणपत्र बनाने का रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खु

Bareilly News: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में एक भाजपा नेता जनसेवा केंद्र की आड़ में जाली प्रमामपत्र बनाने का धंधा चला रहा था। बताया गया है कि यहां बनाए गए जाली प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल सेना और रेलवे की भर्ती में हो रहा था। मिलिट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर पुलिस ने छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ।

बरेली में एसओजी, पुलिस और मिलिट्री इंटेलीजेंस की संयुक्त टीम ने बुधवार को सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर स्थित भाजपा नेता मुकेश देवल के जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। वहां से 27 जाली आधार कार्ड, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र, एक पैनकार्ड, एक मतदाता पहचानपत्र, अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की छह मोहरें, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो माउस, वेब कैमरा और थंब स्कैनर आदि बरामद हुए। भाजपा नेता और उसका भाई मौके से भाग गए।

इंस्पेक्टर सुरेश गौतम ने बताया कि भाजपा का मंडल महामंत्री मुकेश देवल और उसका भाई दीपक देवल अपने घर के अलग-अलग कमरों में जनसेवा केंद्र चलाते थे। लंबे समय से वहां जाली प्रमाणपत्र बनाने का धंधा चल रहा था। दोनों भाइयों ने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सीबीगंज शाखा समेत अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड बनाने का काम ले रखा है।

मिलिट्री इंटेलीजेंस को इनपुट मिला कि मुकेश देवल के जनसेवा केंद्र पर जाली आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र बनाने का धंधा चल रहा है। इन प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल सेना और रेलवे की भर्तियों में किया जा रहा है। इस इनपुट के आधार पर बुधवार शाम संयुक्त टीम ने भाजपा नेता के जनसेवा केंद्र पर छापा मारा तो फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया। लैपटॉप की पड़ताल में जाली दस्तावेजों का जखीरा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लैपटॉप के फोल्डर में कई जाली प्रमाणपत्र मिले
जनसेवा केंद्र पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों लैपटॉप खुले मिले। इन पर जाली प्रमाणपत्र बनाए जा रहे थे। पुलिस को देखकर मुकेश और उसका भाई दीपक भाग निकले। संयुक्त टीम ने लैपटॉप खंगाला तो उसके फोल्डरों में जाली प्रमाणपत्रों का जखीरा मिला। कई संदिग्ध पोर्टल और वेबसाइट भी खुली मिलीं।

एक लैपटॉप के फोल्डर में 50 आधारकार्ड, 10 मतदाता पहचानपत्र, हाईस्कूल की दो मार्कशीट, 20 जन्म प्रमाणपत्र, 20 निवास प्रमाणपत्र, पांच-पांच जाति व आय प्रमाणपत्र, पांच आयुष्मान कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला। हाईस्कूल की मार्कशीट इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की है। दूसरे लैपटॉप के फोल्डर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 10 मार्कशीट, 15 मतदाता पहचानपत्र, 50 आधार कार्ड, 10 राशन कार्ड, 50 निवास प्रमाणपत्र, पांच आयुष्मान कार्ड मिले हैं। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों को जारी किया जाने वाला पहचानपत्र भी मिला है।

कई मोहरें भी बरामद
छापा मारने वाली टीम ने मौके से पार्षद फिरदौस खां और जहीरउद्दीन की मोहरें भी बरामद की हैं। साथ ही, बैंक बड़ौदा सीबीगंज शाखा की मोहर, एलआईसी की जाली रसीदें भी मिली हैं। जाली प्रमाणपत्र बनाने का आरोपी मुकेश देवल महेशपुर वार्ड से पार्षद पद पर भाजपा से टिकट का दावेदार भी रहा है। कई भाजपा नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तैर रहीं हैं। मौके से पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की मोहरें भी बरामद की गई हैं। ऐसे में आशंका है कि यहां बनाए गए जाली प्रमाणपत्रों का बड़े स्तर पर नौकरियों व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस्तेमाल किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version