अन्य
यूपी बोर्ड का टाइम-टेबल देर रात हुआ जारी
16 फरवरी से 4 मार्च तक होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम, होली से पहले खत्म होंगे

यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के एग्जाम 16 फरवरी से 4 मार्च तक होंगे….प्रदेश में एग्जाम के लिए 8752 सेंटर बनाए गए है….हाईस्कूल में 31.16 लाख और इंटर में 27.50 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है…. बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है… बोर्ड ने देर रात परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है… इस बार रिकार्ड समय में परीक्षाएं कराई जाएगी…हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च और इंटर की 4 मार्च तक चलेगी ..यानी 13 कार्यदिवस पर हाईस्कूल और 14 कार्यदिवसों पर इंटर की परीक्षाएं होगी… परीक्षाएं दो शिफ्ट में होगी …पहली , सुबह 8 से 11.15 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी…8 मार्च को होली पर्व है…यानी , होली से पहले ही यूपी बोर्ड के एग्जाम खत्म हो जाएंगे….वहीं सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रस्तावित है…. सोमवार को माधयमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बताया , यूपी बोर्ड की 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक होगी…परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई है… परीक्षाओं के ,समय नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी ..