जानवरों से सुरक्षा की आड़ में खेत में चहारदीवार बनाई गई। गेट लगाया, कच्ची सड़क डाली और फिर होर्डिंग लगाकर आवासीय भूखंडों की बिक्री शुरू हो गई। बिना नक्शा पास कराए छह बीघा खेत पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में बृहस्पतिवार को आगरा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा।
जलेसर रोड स्थित नगला चंदन में मेघ सिंह कोल्ड स्टाेरेज के पास छह बीघा कृषि भूमि में राजकुमार शर्मा, अजय गर्ग, राजवीर, राजकुमार चौधरी, अनिल शर्मा, राकेश और मनोज चौधरी के द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। 25 अगस्त 2023 को एडीए ने अवैध कॉलोनी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए खंदौली थानाध्यक्ष को पत्र भेजा। 5 सितंबर 2023 को नोटिस भेजा। लेकिन, कॉलोनाइजर्स ने अवैध कॉलोनी में निर्माण नहीं रोका बल्कि सड़क बना दी और बिजली के खंभे लगा दिए।
सस्ते प्लॉट का झांसा देकर खरीदारों को फंसाया जा रहा था। बृहस्पतिवार को प्रवर्तन दल बुलडोजर लेकर पहुंचा। छह बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। एडीए उपाध्यक्ष अरुन्मौली ने बताया कि अब औचक सत्यापन कराया जाएगा। दोबारा अवैध कॉलोनी विकसित करने पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने खरीदारों से अपील की कि अवैध कॉलोनी में भूखंड नहीं खरीदें। दूसरी तरफ रजरई रोड स्थित नालंदा टाउन में रामदीन खैर और तारा सिंह द्वारा घर में किया जा रहा अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।

