UP: कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार का एक्सीडेंट, ट्रक चालक और एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों पर केस दर्ज

2 Min Read
UP: कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार का एक्सीडेंट, ट्रक चालक और एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा तथा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य की सरकारी गाड़ी से शुक्रवार देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने के कारण ट्रक से टकराने के मामले में केस दर्ज किया गया है। मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी आशीष सिंह ने नसीरपुर थाने में ट्रक चालक, एक्सप्रेस-वे अधिकारियों पर केस दर्ज कराया है।

 सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के काफिले के साथ हाथरस से लखनऊ की ओर जा रही थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 56 के पास सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था और यातायात को डायवर्ट किया गया था। हालांकि, मौके पर रोशनी बहुत कम थी।

काफिले के आगे चल रहे एक ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसके कारण मंत्री के काफिले की गाड़ियां भी अनियंत्रित हुईं। अनियंत्रित होने के कारण, मंत्री की गाड़ी सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, मंत्री की गाड़ी का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मंत्री को सुरक्षित रूप से वहां से निकाला गया।

सीओ सिरसागंज ने बताया कि इस मामले में ट्रक और सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे ठेकेदार के खिलाफ शिकायत (तहरीर) प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version