UP: मुरादाबाद में देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम तैयार, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, चलेगी डिजिटल पाठशाला

2 Min Read
UP: मुरादाबाद में देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम तैयार, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, चलेगी डिजिटल पाठशाला

मुरादाबाद पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शहर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में तकरीबन 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम अब उद्घाटन के लिए तैयार है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे में इसका लोकार्पण कराने की तैयारी है। यह म्यूजियम न सिर्फ शहर के कूड़ा प्रबंधन की तस्वीर दिखाएगा बल्कि स्कूली बच्चों से लेकर आम नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी करेगा। 

करीब 1100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने इस वेस्ट म्यूजियम में कूड़े से जुड़े हर पहलू को डिजिटल तकनीक से दिखाया गया है। इसमें ओपन थिएटर भी है जहां बड़ी स्क्रीन पर कचरा प्रबंधन से जुड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके साथ ही पुराने टायर, बेकार बोतलें, स्क्रैप मटीरियल से बनाए गए सजावटी उत्पाद भी लोगों को दिखाए जाएंगे।

विजुअल्स और पिक्चर गैलरी के जरिए यह भी बताया जाएगा कि कैसे कचरा हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और किस तरह उसे दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। छह जोन में बंटे इस म्यूजियम में अलग-अलग सिलसिलेवार तरीके से कूड़े के स्रोत से लेकर उसके वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण तक की जानकारी दी जाएगी।

इन जोन में कूड़े के प्राकृतिक स्रोत, कचरा मानव जीवन के लिए क्यों हानिकारक है, कूड़ा प्रबंधन की प्रणाली व जनभागीदारी, कूड़ा अलग करने के बाद निगम की भूमिका, इंटरैक्टिव मॉडल जिसमें गेम्स आदि की सुविधाएं दी गई हैं और एक थिएटर भी शामिल हैं जिसमें कूड़े को फिर से किस तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version