UP: चचेरे भाई की लव मैरिज… मई में मारपीट, इस कारण हुआ फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले अनुज का कत्ल; पूरी कहानी

4 Min Read
UP: चचेरे भाई की लव मैरिज… मई में मारपीट, इस कारण हुआ फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले अनुज का कत्ल; पूरी कहानी

मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। दो माह पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। एसडीएम ने पत्नी को नौकरी और परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

यूपी के मेरठ जिले में परीक्षितगढ़ थाना इलाके में दबथला सिंहपुर संपर्क मार्ग चौराहे के समीप रविवार सुबह बदमाशों ने गांव रहदरा निवासी बाइक पर फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले अनुज प्रजापति (24) की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

दो माह पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने एक गोली सीने और दूसरे गोली सिर में मारकर वारदात की।  सुबह दस बजे परिजनों व गामीणों ने शव रखकर चार घंटे तक धरना दिया। वो एसएसपी व डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

करीब चार घंटे बाद दोपहर दो बजे पहुंचे एसडीएम मवाना ने मृतक की पत्नी को नौकरी और मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।

मृतक के पिता सतवीर ने किला परीक्षितगढ़ निवासी पंकज और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हत्या का कारण दो महीने पहले पंकज के साथ हुई मारपीट की रंजिश बताई गई है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में लगी है।

चचेरे भाई के प्रेमविवाह करने के विवाद में की थी मारपीट
अनुज प्रजापति के चचेरे भाई अमन ने परीक्षितगढ़ की युवती से प्रेम विवाह किया है। युवती का भाई और उसका दोस्त पंकज इससे नाखुश थे। वे अमन के परिवार से रंजिश मानने लगे थे। इसको लेकर हुए विवाद के बाद अनुज पक्ष ने कपिल और पंकज से मई माह में मारपीट की थी। हालांकि बाद में अनुज पक्ष माफी मांगने को तैयार था, लेकिन पंकज समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ। उसने बदला लेने की धमकी दी थी।

पुलिस से हुई नोकझोंक
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। एसपी क्राइम अवनीश कुमार, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजना चाहा। परिजन व ग्रामीण हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। इससे मार्ग बाधित हो गया। पुलिस ने रास्ता खुलवाने का प्रयास यिका तो परिजन की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। एसपी क्राइम ने हंगामा कर रहे लोगो को शांत करने का प्रयास किया।

नगर पंचायत में नौकरी का आश्वासन
परिजन के धरना देने पर एसडीएम ने मृतक की पत्नी को नगर पंचायत में नौकरी व मुख्यमंत्री कोष से पांच लाख रुपये के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। जिस पर परिजन व ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। घटना स्थल पर काफी संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीणों की भीड़ थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version