UP: मुरादाबाद में पूर्व विधायक इकराम कुरैशी की निर्माणाधीन दुकानें सील, बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण

3 Min Read
UP: मुरादाबाद में पूर्व विधायक इकराम कुरैशी की निर्माणाधीन दुकानें सील, बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण

एमडीए की टीम ने मंगलवार दोपहर भूड़े का चौराहा स्थित पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी की निर्माणाधीन दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। दुकानों के निर्माण के लिए एमडीए से कोई नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया था।

पूर्व विधायक ने एमडीए पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने खुद की दुकान होने से इन्कार किया है। इसके अलावा एमडीए ने पाकबड़ा और गागन नदी के किनारे हुए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया।

एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार की दोपहर भूड़े का चौराहा ईदगाह रोड स्थित पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी के आवास के सामने पहुंचा। प्रवर्तन दल में शामिल अभियंताओं ने पूर्व विधायक के घर के पास बनी दुकानों पर नोटिस चस्पा किया।

नोटिस में लिखा गया था कि करीब 100 वर्गमीटर भूखंड के बेसमेंट, भूतल और प्रथम तल पर सैट बैक कवर करते हुए दुकानों का निर्माण अवैध ढंग से किया गया है। दुकानों का निर्माण करने के लिए कोई नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं कराया गया है। 10 अक्तूबर 2024 को नोटिस भेजा गया था। फिर भी दुकानों का चोरी छिपे निर्माण जारी रहा।

इस मामले में क्षेत्रीय अवर अभियंता ने 23 अगस्त को निरीक्षण किया। नोटिस चस्पा करने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। लोगों का आरोप था कि यह संपत्ति पूर्व विधायक की नहीं है। पुलिस ने विरोध जताने वालों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। इस बीच प्रवर्तन दल ने पूरे भूखंड के सील की कार्रवाई की।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version