UP: ‘मेरा धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, मैं अपने धर्म के रास्ते चलूंगा’, वीडियो बना युवक ने इसलिए दी जान

2 Min Read
UP: ‘मेरा धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, मैं अपने धर्म के रास्ते चलूंगा’, वीडियो बना युवक ने इसलिए दी जान

“मेरा धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। मैं अपने धर्म के रास्ते चलूंगा…” यह बोलते हुए एक वीडियो बनाकर कानपुर जिले के पनकी रतनपुर के युवक ने गुरुवार को फंदा लगाकर जान दे दी। हालांकि, पहले परिजनों ने अंधविश्वास के चलते सुसाइड की बात कही थी लेकिन शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धर्म परिवर्तन करने के दबाव में सुसाइड का आरोप लगाया। 

परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर आधे घंटे हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। रतनपुर निवासी रोहित सिंह (23) के पिता करन की मौत कुछ समय पहले हो चुकी है। 

रोहित परचून की दुकान चलाता था। परिजनों ने बताया था कि युवक की एक सप्ताह से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह मकान बेचकर कहीं और रहने की बात कर रहा था। वहीं, घटना के दूसरे दिन युवक का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसने धर्मांतरण का दबाव बनाए जाने की बात कही। 

कहा… पूरे देश में इस तरह का काम हो रहा है। मृतक की बहन निशा सिंह ने बताया कि रोहित 26 जनवरी को छोटी बहन के घर लखनऊ गया था। तब उन्नाव से लखनऊ के चारबाग तक कॉल रिसीव नहीं हुई थी।

‘पीटा और चार बाग में एक मजार पर ले गए थे’
बहन के घर पहुंच कर उसने रोते हुए बताया कि ट्रेन में चार लोग मिले थे जिन्होंने उसे पीटा और चार बाग में एक मजार पर ले गए थे। परिजनों ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

दो टीम करेंगी जांच
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद परिजनों ने शव को घर के पास चौराहे पर रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच के लिए दो टीमें लगाने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version