यूपी: बेटी की लाश के पास मां ने प्रेमी संग बनाए संबंध, उदित और रोशनी के सनसनीखेज खुलासे

3 Min Read
यूपी: बेटी की लाश के पास मां ने प्रेमी संग बनाए संबंध, उदित और रोशनी के सनसनीखेज खुलासे

लखनऊ। यूपी की राजधानी में छह साल की मासूम की हत्या के मामले में दिल दहला देने वाला सच सामने आया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी मां और उसके प्रेमी ने खुलासा किया कि मासूम ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पकड़े जाने के डर से उन्होंने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने बेटी की लाश के पास ही रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं और फिर होटल में जाकर शराब और मांस के साथ जश्न मनाया।

मासूम को मारा और पति को फंसाने की रची साजिश

पुलिस जांच में पता चला कि मासूम की मां रोशनी और उसका प्रेमी उदित पहले से ही शादीशुदा थे और एक-दूसरे के साथ अवैध संबंधों में थे। घटना के दिन रोशनी ने उदित को घर बुलाया और शराब-मीट मंगाकर पार्टी की। तभी उसकी छह साल की बेटी सोना जाग गई और उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बच्ची ने धमकी दी कि वह सब कुछ अपने पापा को बता देगी। इस पर दोनों ने गुस्से और डर में आकर मासूम की हत्या कर दी।

हत्या के बाद लाश के पास ही हैवानियत

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद भी दोनों का हैवानियत भरा सिलसिला यहीं नहीं रुका। उन्होंने मासूम की लाश के पास ही शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद होटल में जाकर पार्टी की और पति शाहरुख को फंसाने के लिए योजना बनाई।

पति का दोस्त ही निकला हत्यारा

जांच में यह भी सामने आया कि रोशनी का प्रेमी उदित कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख का पुराना दोस्त था। शाहरुख ने बताया कि सोना उदित को ‘चाचा’ बुलाती थी। जब थाने में उसने उदित को देखा तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

फ्लैट पाने के लिए रची साजिश

शाहरुख का आरोप है कि रोशनी किसी भी कीमत पर फ्लैट अपने नाम करवाना चाहती थी। इसके लिए उसने कई बार दबाव बनाया और विरोध करने पर लोगों को फंसा भी चुकी थी। हत्या के बाद भी कुछ प्रभावशाली लोगों ने उसकी पैरवी करने की कोशिश की।

चोट ने बचाया बाप को

रोशनी ने मासूम की हत्या का इल्जाम शाहरुख पर लगाने की कोशिश की। उसने कहा कि शाहरुख चौथी मंजिल से कूदकर भाग गया। मगर पुलिस जांच में पता चला कि शाहरुख के पैर में पहले से रॉड लगी हुई थी और वह ठीक से चल भी नहीं सकता। इसी से शक गहराया और असली साजिश का पर्दाफाश हो गया।

फिलहाल पुलिस ने रोशनी और उदित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।


Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version