UP News: बरेली में मालगाड़ी के डिब्बे में भड़की आग, मची अफरातफरी; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

1 Min Read
UP News: बरेली में मालगाड़ी के डिब्बे में भड़की आग, मची अफरातफरी; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बरेली के परसाखेड़ा में शनिवार को सुबह पार्सल मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग भड़क गई। बरेली जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही लोको पायलट ने बोगी से धुआं निकलते देखा और तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे अफसर अलर्ट हो गए और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया। बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी को रोका गया।

जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसे तत्काल ट्रेन से अलग कर दिया गया। एहतियात के तौर पर रेलवे कर्मियों ने आसपास का क्षेत्र खाली करा लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार कर आग को बुझाया। बताया गया है कि यह मालगाड़ी दिल्ली से झारखंड जा रही थी। 

आग किन कारणों से लगी, यह अभी पता नहीं चला है। रेलवे की टीम ने जांच शुरू कर दी है। एक घंटा बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि घटना सुबह की है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच कराई जा रही है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version