UP News: जियो टेक्सटाइल बैग की आपूर्ति का मामला, ईओडब्ल्यू ने 5.75 करोड़ का गबन करने वाले को किया गिरफ्तार

2 Min Read
UP News: जियो टेक्सटाइल बैग की आपूर्ति का मामला, ईओडब्ल्यू ने 5.75 करोड़ का गबन करने वाले को किया गिरफ्तार

यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित बाढ़ खंड शारदानगर में वर्ष 2011 में 5.75 करोड़ रुपये का गबन करने वाले वांछित आरोपी हर्ष अग्रवाल को यूपी पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ने बुधवार को पटना से गिरफ्तार कर लिया। राजधानी के जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट निवासी हर्ष अग्रवाल दुधवा फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फर्म का प्रोपराइटर है, जिसने बाढ़ निरोधक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले डुप्लीकेट जियो टेक्सटाइल बैग की आपूर्ति की थी।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक खीरी में वर्ष 2011 में बाढ़ निरोधक कार्यों में प्रयोग होने जाने वाले जियो टेक्सटाइल बैग की आपूर्ति के बजाय अधोमानक एवं डुप्लीकेट बैग की आपूर्ति कर हर्ष अग्रवाल ने राज्य सरकार को 5.75 करोड़ रुपये की हानि पहुंचाई थी। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में शासकीय धन का गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

डुप्लीकेट जियो टेक्सटाइल बैग की आपूर्ति कर धन का गबन किया इसकी जांच बाद में ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई थी। जांच में सामने आया कि हर्ष अग्रवाल व अन्य दो ठेकेदारों ने 515500 डुप्लीकेट जियो टेक्सटाइल बैग की आपूर्ति कर धन का गबन किया। मामले में आरोपी हर्ष अग्रवाल फरार चल रहा था। उसे लखीमपुर खीरी में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version