UP News: यूट्यूब से सीखा अफसरों का अंदाज, वर्दी पहन फर्जी इंस्पेक्टर बन गया शहजाद, बीवी ने खोली पोल

4 Min Read
UP News: यूट्यूब से सीखा अफसरों का अंदाज, वर्दी पहन फर्जी इंस्पेक्टर बन गया शहजाद, बीवी ने खोली पोल

बरेली में एक युवक खुद को कभी जीएसटी इंस्पेक्टर, कभी कस्टम तो तभी पुलिस इंस्पेक्टर बताता। वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखाता। उसने झूठ बोलकर निकाह भी कर लिया। छह माह बाद जब उसका राज खुला तो बीवी दंग रह गई। उसने आरोपी शौहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेली में शहजाद अहमद नाम के युवक ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर निकाह कर लिया। छह महीने बाद बीवी को पता लगा कि शौहर बेरोजगार है। इस पर उसने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसके पास से कई वर्दियां बरामद हुईं। उसने कभी बीमार तो कभी बेहोश होने का नाटक किया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब युवक की पोल खुली तो गांव के लोग भी हैरान रह गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने यूट्यूब से पुलिस अफसरों का अंदाज सीखा था। फिर वर्दी पहनकर खुद को इंस्पेक्टर प्रचारित करने लगा। उसके घर से कई वर्दियां बरामद हुई हैं।

हाफिजगंज निवासी इकरा ने बताया कि शहजाद अहमद ने उनके गांव में आकर खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताया। उनके पिता के पास कई लोगों को भेजकर निकाह करने के लिए कहा। शहजाद ने अपने परिजनों को उसके घर पर भेजा। समाज के लोगों के कहने पर पिता राजी हो गए। 18 दिसंबर 2024 को उसका शहजाद से निकाह हो गया।

निकाह के बाद सास शहनाज उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगीं। जब पिता उसे बुलाने आए तो तलाक देने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया। शहजाद ड्यूटी पर नहीं जाता था, इसलिए उनके भाई को शक हुआ। जब भाई ने जानकारी की तो मालूम हुआ कि वह बेरोजगार है। इसके बाद इकरा ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

स्वागत और जश्न के कई फोटो और वीडियो वायरल
शहजाद और इकरा के मोबाइल फोन से पुलिस को कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें इंस्पेक्टर की वर्दी में शहजाद का जोरदार स्वागत हो रहा है। उसी के समुदाय के लोग उससे हाथ मिलाकर खुश हो रहे हैं। उसने ऐसे शीर्षक लिखकर भी फोटो डाले हैं कि वह ट्रेनिंग से आकर दोस्तों के बीच में है।

गली-मोहल्ले के लोग भी उसे इंस्पेक्टर मान चुके थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शहजाद ने वर्दी पहनकर कोई ठगी तो नहीं की है। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि तबीयत सही होने के बाद शहजाद से पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने पकड़ा तो दिखाई अकड़
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो वह अकड़ दिखाने लगा। उसने कई अधिकारियों व नेताओं से अपने संबंध बताकर पुलिस को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने जब थोड़ी सख्ती की तो रोने-गिड़गिड़ाने लगा। उसे थाने लाए तो उसने बेहोशी का नाटक किया। इस पर पुलिस घबरा गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा निकला तो भर्ती कर लिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शहजाद से जब पूछताछ की कोशिश करते हैं तो वह बीमारी का बहाना करता है। फिलहाल उसे भर्ती ही रखा है।

यूट्यूब से सीखा पुलिस अफसरों का अंदाज
पुलिस के मुताबिक, शहजाद के घर की तलाशी कराई तो कई वर्दियां मिलीं। इनमें किसी में होमगार्ड जैसे बैज लगे हैं तो कुछ में इंस्पेक्टर की तरह तीन सितारे लगे हैं। कुछ में सितारे सीओ की तरह चांदी कलर के हैं। उसने बताया है कि यूट्यूब देखने का शौक है। वह पुलिस अफसरों के टशन वाले वीडियो देखता था। वर्ष 2022 में वह कुछ समय बाहर रहा। तभी उसने ये वर्दियां सिलवाईं और खुद को इंस्पेक्टर के तौर पर प्रचारित करने लगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version